आज देश भर में 54वां भारतीय नौसेना दिवस मनाया जा रहा है, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने 'आईएनएस विक्रांत' पर मनाई गई दिवाली को याद किया. वहीं, प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं जो 3 जनवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है जो मार्च 2026 में होंगी. इसके अलावा, तमिलनाडु में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.