आज सुबह 11:15 बजे दिल्ली में NDA संसदीय दल की अहम बैठक होगी. जिसमें NDA संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी. मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बैठक में मोदी सरकार के गठन को लेकर चर्चा की जाएगी. अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह NDA के सहयोगी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. देखें खबरें.
Today at 11:15 am, there will be an important meeting of the NDA Parliamentary Party in Delhi. In which Narendra Modi will be elected as the leader of the NDA Parliamentary Party. Modi will stake claim to form the government for the third consecutive time.