आज इसरो और नासा का संयुक्त निसार मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. यह मिशन 13,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा और 12 दिनों में धरती की सभी जमीन और बर्फ की सतहों को स्कैन करेगा. इसका उद्देश्य भविष्य के खतरों के लिए तैयारी में मदद करना है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अमरनाथ यात्रा और चारधाम यात्रा भी भारी बारिश से प्रभावित हुई हैं, कुछ मार्गों पर यात्रा रोकी गई है.