दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर बढ़ गया है, जहां तापमान 3 साल में पहली बार नवंबर में सबसे निचले स्तर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या में एक ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारी चल रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इस आयोजन के लिए रामलला के दर्शन 24 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा, भारत और ब्रिटेन की सेनाओं के बीच 'अजय वॉरियर्स' नामक युद्धाभ्यास बीकानेर में शुरू हो गया है, जो 30 नवंबर तक चलेगा.