scorecardresearch

TOP News: पहाड़ों पर जमी बर्फ ने बदली घाटी की तस्वीर, स्नोफॉल ने बढ़ाया प्राकृतिक सौंदर्य..देखें खबरें

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर के शोपियां और हीरपोरा में ताजा हिमपात से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं प्रयागराज के माघ मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. मेले में 5 वर्षीय 'बालक श्री श्री बाहुबली महाराज' आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिन्होंने 'क्या न्याय गौतम का दर्शन है अर्जुन का गालिब? सदा माधव का चक्र सुदेशन है' जैसे श्लोक सुनाकर सबको हैरान कर दिया. इसके अलावा, यूपी के 33 जिलों में कोहरे का अलर्ट है और वाराणसी समेत कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.