भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का ऐलान किया है, जिसे 'मदर ऑफ ऑल डील' कहा जा रहा है. इस समझौते के तहत भारत में यूरोपीय कारों पर लगने वाला टैक्स 110% से घटकर मात्र 10% रह जाएगा, जिससे BMW, Mercedes और Audi जैसी गाड़ियां सस्ती होंगी. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए इसे 'अब तक का सबसे बड़ा समझौता' बताया. इसके अलावा, शराब और वाइन पर भी टैरिफ 150% से घटाकर 20-30% किया जा सकता है. बुलेटिन में उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के अलर्ट का भी जिक्र है, जहां चमोली और रुद्रप्रयाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, दिल्ली-NCR में बारिश और ओलावृष्टि के साथ कड़ाके की ठंड लौट आई है. 28 जनवरी से संसद का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. देखें खबरें.