उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में 22 जनवरी से भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच 30 साल का रिकॉर्ड टूट गया है, जहां दिसंबर से ज्यादा कोहरा जनवरी में देखा जा रहा है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत कर्तव्य पथ पर सैन्य ताकत का प्रदर्शन होगा, जिसमें पहली बार 'लॉन्ग रेंज एंटीशिप हाइपरसोनिक गाइड मिसाइल' शामिल होगी. इसके अलावा, दिल्ली एम्स ने मात्र 13 महीनों में 1000 रोबोटिक सर्जरी कर नया इतिहास रचा है. खेल जगत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपना 100वां मैच खेलेंगे.