उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे मनाली और केदारनाथ जैसे पर्यटन स्थल सफेद चादर में लिपट गए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि सोनमार्ग में एवलॉन्च की खबरें आई हैं. दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच, लद्दाख में 'फायर एंड फ्यूरी आइस हॉकी चैंपियनशिप' का सफल आयोजन हुआ.