प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया. इसके बाद वे तमिलनाडु के दौरे पर देश के नौ करोड़ किसानों के लिए पीएम-किसान योजना की इक्कीसवीं किस्त जारी करेंगे. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे. इस अवसर पर मंदिर परिसर में राम-सीता विवाह महोत्सव भी मनाया जाएगा. देखें खबरें.