प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां लगी विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरों में ओडिशा के धावक सुमित कुमार सिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना शामिल है, जिन्होंने ट्रेडमिल पर 48 घंटे में 201.5 किमी की दूरी तय की. प्रयागराज माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां सुरक्षा के लिए 10,000 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, राजस्थान के धौलपुर में 'एशियन वाटर बर्ड काउंट 2026' का आयोजन हुआ और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया है. खेल जगत में, राजकोट पहुंची टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ और फिल्म 'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज किया गया.