प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर दौरे पर पहुँच रहे हैं, जहाँ वे ₹26,000 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वे प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और अमृत भारत स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन व बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा है.