विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर भारत का रुख साफ करते हुए कहा कि दुनिया को आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हाल ही में हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों और अपराधियों को कभी भी समान नहीं मानना चाहिए. इस बीच, अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. 3 जुलाई से शुरू होने वाली यह यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी और 38 दिनों तक चलेगी. यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें बुलेट प्रूफ गाड़ियां, सीसी टीवी फुटेज और ड्रोन से निगरानी शामिल है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लंगर भंडारों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. उपराज्यपाल ने पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं.