प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'The Great Honour Nishan of Ethiopia' से नवाजा गया है. पीएम मोदी ने यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया. वहीं, फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने गुजरात के जामनगर स्थित 'वंतरा' का दौरा किया, जहां उन्होंने अनंत अंबानी के साथ मंदिर में पूजा की और हाथी के बच्चे के साथ फुटबॉल खेला. रक्षा क्षेत्र में, भारतीय नौसेना ने MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन INAS 335 को कमीशन किया, और सेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप मिली. लखनऊ में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच खेला जाएगा.