प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने गांधीनगर में मेट्रो के दूसरे चरण का लोकार्पण किया, जिससे अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच कनेक्टिविटी पूरी हो गई है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, जहाँ रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 7 लाख करोड़ और अडानी ग्रुप ने डेढ़ लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोमनाथ में एक भव्य शौर्य यात्रा का नेतृत्व भी किया और सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस बुलेटिन में भारत की न्यूज़ीलैंड पर क्रिकेट में जीत, गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के आयोजन और उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड की भी खबरें शामिल हैं.