प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्र की दिशा यहीं से तय होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी. यह सुविधा आज से 10 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ और मद्महेश्वर की यात्रा दो दिनों के लिए रोकी गई है। हिमाचल प्रदेश में 613 सड़कें बंद हैं और राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार है. देखें कई बड़ी खबरें.