scorecardresearch

Top Headlines Of The Today: माघ मेले में चरम पर श्रद्धालुओं का उत्साह, 'भूले-भटके शिविर' बना बिछड़ों का सहारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के विकास को नई गति देते हुए ₹6957 करोड़ की लागत वाले 35 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'काजीरंगा कॉरिडोर वन्यजीवन की सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.' पीएम मोदी ने एनएच 715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन की फोर-लेनिंग योजना का भी रिव्यू किया. इसके साथ ही, उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे पूर्वी राज्यों में किफायती और आधुनिक रेल यात्रा सुलभ होगी. बुलेटिन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आवास योजना के तहत ₹2000 करोड़ ट्रांसफर करने और माघ मेले में बिछड़ों को मिलाने वाले शिविरों की मानवीय सेवा का भी उल्लेख किया गया है. देखें बड़ी खबरें.