प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बिहार के गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इसमें गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल का उद्घाटन और अमृतभारत एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दिखाना शामिल है. शाम को कोलकाता में दो नए मेट्रो रूट का उद्घाटन होगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हर विधानसभा में जनसुनवाई आयोजित करने का ऐलान किया है, ताकि लोग अपनी समस्याएं रख सकें. रेलवे ने वाराणसी में पटरियों के बीच सोलर पैनल लगाकर बिजली बचाने की पहल की है. देखें बड़ी खबरें.