भारतीय वायुसेना ने अपना 93वां स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया. चीफ मार्शल एपी सिंह ने परेड की सलामी ली. वायुसेना के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. नेशनल वॉर मेमोरियल पर सीडीआई जनरल अनिल चौहान ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने ₹1,00,00,000 के विकास प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया. नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण का शुभारंभ हुआ, जो 19,647 करोड़ की लागत से बना है. मुंबई मेट्रो की लाइन थ्री का भी उद्घाटन किया गया, जिसकी लंबाई 33.5 किलोमीटर है और यह 37,270 करोड़ की लागत से तैयार हुई है. देखें खबरें.