प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे, जो 19,647 करोड़ रुपये की लागत से 1160 एकड़ में बना है. मुंबई मेट्रो की लाइन थ्री का भी उद्घाटन होगा, जिसकी लंबाई 33.5 किलोमीटर है और लागत 37,270 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री मुंबई वन ऐप भी लॉन्च करेंगे, जो 11 सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को जोड़ेगा. दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज समापन होगा, जिसमें 300 से अधिक देवी-देवता शामिल हुए. इस उत्सव में रावण दहन की परंपरा नहीं है. अयोध्या में राम जन्मभूमि के पास श्रद्धालुओं के लिए द्वार का निर्माण हो रहा है, जहां रामलला की भव्य मूर्ति स्थापित होगी. देखें खबरें.