आज राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जश्न मनाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'शहीदों के परिजनों के लिए सरकार हरदम खड़ी है'. इसके अलावा, 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. विज्ञान के क्षेत्र में, इसरो और नासा का संयुक्त उपग्रह निसार आज से ऑपरेशनल हो गया है, जो पृथ्वी पर हो रहे पर्यावरणीय बदलावों की निगरानी करेगा. भारतीय रेलवे कल से वाराणसी-खजुराहो समेत कई मार्गों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है.