प्रयागराज माघ मेले में मकर संक्रांति के स्नान को लेकर तैयारियां तेज है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का जिक्र है. ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह इलाज/मेडिकल सहायता की व्यवस्था और श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील भी बताई गई. सतवा बाबा कैंप की परंपरा का उल्लेख है, जहां सतुआ और चीनी प्रसाद के रूप में बांटे जाते हैं और लंबी कतारें लगती हैं. साथ ही गंगासागर मेले की तैयारियों, 14 जनवरी से स्नान की शुरुआत और अन्य आयोजनों व शीतलहर/कोहरे की स्थिति की जानकारी दी गई. देखें खबरें.