वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए शुभकामनाओं का दौर जारी है. प्रयागराज में थर्ड जेंडर के लोगों ने भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की. वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंड़ीगढ़ पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाजत मैच के लिए स्क्रीन लगाने पर मनाही रहेगी. भारतीय रेलवे ने विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए विशेष ट्रेनें चलाई. दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलाई ट्रेन की कीमत काफी कम है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच भी चलाई जा रही हैं तीन स्पेशल ट्रेनें. मुंबई से चलने वाली ट्रेन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
The round of good wishes continues for India's victory in the World Cup. In Prayagraj, people of third gender offered special prayers for the victory of the Indian team.