scorecardresearch

TOP News: जी7 में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपुलिया के एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत..देखें खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट के लिए इटली पहुंच गए हैं. उनका प्लेन देर रात अपुलिया के ब्रिंडसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस मौके पर एयरपोर्ट में पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात करेंगे. जिसमें विश्व के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. देखें खबरें.

Prime Minister Narendra Modi has reached Italy for the G7 summit. His plane landed at Brindisi Airport in Apulia late at night. On this occasion, PM Modi was welcomed at the airport.