प्रयागराज के माघ मेले में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के प्रदूषण रोधी जहाज 'ICGS समुद्र प्रताप' को कमीशन किया. उन्होंने कहा कि 'समुद्र प्रताप का मतलब समुद्र की महिमा' है और यह जहाज समुद्र को सुरक्षित और स्वच्छ रखने में मदद करेगा. वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 550वीं फिल्म 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है, जबकि कश्मीर के भदेरवाह में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. देखें बड़ी खबरें.