रामनगरी अयोध्या 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार है, जहां राम मंदिर के शिखर पर 190 फीट की ऊंचाई पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे और हनुमानगढ़ी व राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस बीच, उज्जैन में अग्रहण मास के अवसर पर बाबा महाकाल की अंतिम शाही सवारी धूमधाम से निकली, जिसमें भगवान ने मनमहेश रूप में अपनी प्रजा को दर्शन दिए. इसके अलावा, अहमदाबाद में सरदार पटेल की जयंती पर एकता मार्च निकाला गया, भिलाई में 2063 नए जवानों ने सीआईएसएफ की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और दिल्ली में 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया गया.