अयोध्या 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण के लिए तैयार है, जहां राम मंदिर के 190 फीट ऊंचे शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या का दौरा करेंगे. वहीं, देश के मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है. मनाली में बर्फबारी हुई है, तो दिल्ली समेत पांच राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है, जिसके चलते कई जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे धुंध और कम विजिबिलिटी की समस्या पैदा हो गई है.