25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 190 फुट ऊंचे शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इस बुलेटिन में प्रयागराज माघ मेले की तैयारियों, विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रमों और उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और दक्षिण में बारिश की चेतावनी पर भी विस्तृत जानकारी दी गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर प्रशासन ने ‘सभी आमंत्रित लोगों से 24 नवंबर तक आने का आग्रह किया है.’ इसके अलावा, मेरठ के प्रसिद्ध बिगुल को जीआई टैग मिलने और राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण जैसे अन्य महत्वपूर्ण समाचार भी शामिल हैं. देखें बड़ी खबरें.