अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह समारोह "पूरी तरह भावात्मक, दिव्य और जन संवेदनाओं से जुड़ा होगा." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दुबई के बुर्ज खलीफा टावर पर लाइटिंग के जरिए शुभकामनाएं दी गईं. पुणे में एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को दर्शाया गया. खेल जगत में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए मेडल पक्का किया. स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक लगाया. आईसीसी टी20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती नंबर वन गेंदबाज, अभिषेक शर्मा टॉप बल्लेबाज और हार्दिक पांड्या नंबर वन ऑलराउंडर बने. देखें बड़ी खबरें.