scorecardresearch

TOP News: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिला कमांडर करेंगी पुरुषों की CRPF कंटिजेंट का नेतृत्व, देखें खबरें

गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट Simran Bala इतिहास रचने जा रही हैं. वह परेड में पहली बार 140 से अधिक पुरुष कर्मियों वाली सीआरपीएफ टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 26 वर्षीय सिमरन अप्रैल 2025 में बल में शामिल हुई थीं. इस बार परेड में स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से सलामी दी जाएगी और डीआरडीओ पहली बार लॉन्ग रेंज एंटी-शिप हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल का प्रदर्शन करेगा. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस एआई फीचर्स वाले विशेष चश्मों का उपयोग करेगी, जो फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए अपराधियों की पहचान करने में सक्षम हैं.