आज से सावन के महीने का शुभारंभ हो गया है. देश भर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए भक्त उमड़ रहे हैं. सावन की शुरुआत के साथ हरिद्वार से देवघर तक 'बम भोले' की गूंज सुनाई दे रही है. भगवान के अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हैं. कुंभनगरी प्रयागराज में भगवान आशुतोष के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. प्रयागराज के श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा है. सावन के पहले दिन उज्जैन में भगवान महाकाल का अभिषेक हुआ. सुबह से दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.