आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है, जिसमें 24 सालों के अंतराल के बाद एक शुभ संयोग बन रहा है. शुभ मुहूर्त में भोलेनाथ का जलाभिषेक बहुत फलदायी माना जा रहा है. काशी विश्वनाथ धाम, श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह है, वे महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं, जिसमें गाजियाबाद के नन्हे भक्तों ने स्केटिंग करते हुए 200 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पूरी की. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन प्रभावित किया. गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया. जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन व बादल फटने से मार्ग बाधित हुए. पर्यावरण सुरक्षा के लिए अगरतला में पौधारोपण अभियान चलाया गया. देखें देश की कई बड़ी खबरें.