scorecardresearch

TOP News: देश भर में आज सावन की शिवरात्रि की धूम, महादेव के मंदिरों और धामों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु..देखें खबरें

देश भर में आज सावन की शिवरात्रि की धूम है. महादेव के मंदिरों और धामों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े हैं. पवित्र घाटों से भक्त जल लेकर महादेव के मंदिरों में पहुंच रहे हैं. सुबह से शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ है. चारों ओर नम: शिवाय और हर हर महादेव की गूंज है. देखें बड़ी खबरें.

Today, Sawan Shivratri is being celebrated all over the country. Devotees have gathered in large numbers for Jalabhishek in Mahadev's temples. Devotees are reaching Mahadev's temples with water from the holy ghats. There is a huge crowd of devotees in Shiva temples since morning.