देशभर के शिव मंदिरों में पवित्र सावन के दूसरे सोमवार पर उत्सव का माहौल है. प्रयागराज, उज्जैन, दिल्ली, काशी, अयोध्या, हरिद्वार, देवघर, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, कानपुर, मुजफ्फरपुर, मुंबई और पटना सहित कई शहरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठे. कांवड़ यात्रा के दौरान भी शिवभक्तों में उत्साह दिखा. यूपी पुलिस और जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा और मदद के लिए विशेष इंतजाम किए. कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. देखें बड़ी खबरें.