उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बाढ़ का प्रकोप जारी है, जहां कई इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोग नाव का सहारा ले रहे हैं. वाराणसी, बलिया, अयोध्या और कानपुर में भी गंगा और सरयू नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई घर पानी में डूब गए हैं और लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. बिजली आपूर्ति ठप है और खाने-पीने के सामान की किल्लत है.