उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तमिलनाडु के ऊटी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे जाने से ओस जम गई है, वहीं यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 27 से 31 दिसंबर तक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर, फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी का हैदराबाद में भव्य स्वागत हुआ, जहां उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी के साथ एक फ्रेंडली मैच खेला. इस मैच में पेनल्टी शूटआउट में मेसी की टीम ने जीत हासिल की. इसके अलावा, इंडिया टुडे ग्रुप के 50 साल पूरे होने पर गुड न्यूज़ टुडे (GNT) और आजतक ने ENBA अवॉर्ड्स में धूम मचाई, जहां सुप्रिय प्रसाद को बेस्ट न्यूज़ डायरेक्टर का सम्मान मिला.