ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर बैंड बाजे के साथ उनका अभिनंदन किया गया. छात्रों ने तिरंगा लेकर रोड शो में हिस्सा लिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें सम्मानित करेंगे. देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां चरम पर हैं. मुंबई में लालबागचा राजा की पहली झलक दिखी. नागपुर, अयोध्या, दिल्ली और अमरावती में भी बप्पा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. वे 5477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. देखें इस समय की बड़ी खबरें.