scorecardresearch

TOP News: बर्फबारी ने पंचारी को सर्दियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बना दिया, देखें बड़ी खबरें

न्यूयॉर्क के मेयर Zohran Mamdani ने भारी बर्फबारी के दौरान शहर की सेवाओं को सुचारू रखने के लिए हजारों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की है. उन्होंने कहा कि 'हजारों कर्मचारियों ने बर्फबारी के बावजूद सेवाएं चालू रखीं.' बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरों में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजघाट पर दी गई श्रद्धांजलि शामिल है. इसके अलावा, नागरिक उड्डयन क्षेत्र में HAL और रूस के सहयोग से नए HJ 100 एयरक्राफ्ट के निर्माण की घोषणा की गई है. देश के पहाड़ी इलाकों जैसे औली, चोपटा और मनाली में भारी बर्फबारी से पर्यटन में उछाल आया है, जबकि केदारनाथ में पुलिस जवान बर्फ हटाकर रास्ता बना रहे हैं. मनोरंजन जगत में रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' और विजय सेतुपति की 'गांधी टॉक्स' की रिलीज की चर्चा रही.