गुजरात में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का भव्य शुभारंभ हो गया है, जिसमें सीएम भूपेंद्र पटेल और डिप्टी सीएम हर्ष संघवी शामिल हुए. सोमनाथ मंदिर परिसर में 72 घंटे तक ओम का जाप और 1000 कलाकारों द्वारा शंखनाद का आयोजन किया जा रहा है. 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. उधर प्रयागराज के माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, जहां यूपी एटीएस और एनडीआरएफ ने आतंकी खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की है.