सिलवासा में अपने कार्यक्रम के बाद सूरत पहुंचे पीएम मोदी. एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाए गए थे. पीएम मोदी के कट आउट लिए नजर आए सैकड़ों लोग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडशो के बीच में ही अपनी गाड़ी को रुकवाकर एक शख्स की पेंटिंग पर दिया अपना ऑटोग्राफ. इस दौरान लोगों ने कैमरे में कैद की पीएम मोदी की तस्वीर. सूरत की जनसभा में पीएम ने मुद्रा योजना को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना...कहा- हमने गरीबों को दिए 32 लाख करोड़ रुपए. जिन लोगों ने हमे गाली दी, उन्हें तो ये भी नहीं पता कि 32 लाख में कितने जीरे होते हैं.