उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कोल्डवेव 2025 नामक एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोल्डवेव से बचने के उपाय बताए. सीएम धामी ने कहा, 'कोल्डवेव से बचाव के लिए सतर्क रहें' कश्मीर घाटी में तापमान -6 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे भीषण ठंड का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही जयपुर में बजट पूर्व अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें ट्राइबल रीजन के विकास को लेकर चर्चा की गई. देशभर में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर प्रशासन और विभागों द्वारा बचाव व व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.