scorecardresearch

TOP News: बर्फीले औऱ ठंडे मौसम में पर्यटक नाचते-झूमते आए नजर, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

देशभर की प्रमुख खबरों के इस बुलेटिन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गोवा में स्वदेशी जहाज 'समुद्र प्रताप' के जलावतरण की जानकारी दी गई है. यह जहाज समुद्री प्रदूषण नियंत्रण में सहायक होगा. इसके साथ ही, भारतीय सेना की 'भैरो बटालियन' और 1 लाख ड्रोन ऑपरेटर्स की ट्रेनिंग के साथ 'ड्रोन आर्मी' की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया है. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का वेडसिटी गांव नक्सल मुक्त होकर विकास की नई मिसाल पेश कर रहा है, जिसे आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जा रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते वाराणसी में स्कूल 6 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन मार्ग और लखनऊ में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत जैसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को भी शामिल किया गया है. देखिए बड़ी खबरें.