राम की नगरी अयोध्या भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए तैयार है. सरयू के घाटों पर 21 लाख दीये जलाने की तैयारी है. 21 लाख दीयों का रिकॉर्ड कामयाबी के साथ बने इसके लिए 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. सरयू के 51 प्रमुख घाटों पर 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. राम की नगरी अयोध्या में शानदार सजावट की गई. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Ayodhya is ready for a grand and divine festival of lights. There are preparations to light 21 lakh lamps at the ghats of Saryu. Watch this video for more such updates.