दीपोत्सव के अवसर पर पूरी अयोध्या राममय हो गई. दीपोत्सव को लेकर श्रीरामजन्मभूमि ने अप्रतिम सौंदर्य की छटा बिखेरी. अयोध्या में सरयू के किनारे 17 लाख दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी भी इस भव्य और दिव्य दीपोत्सव में शामिल हुए. दीपोत्सव के बाद पीएम मोदी की मौजूदगी में शानदार लेजर शो का आयोजन भी किया गया.
Ayodhya on Sunday created another record by lighting up 17 lakh diyas during Deepotsav.