मिशन चंद्रयान-3 का बजट फिल्म आदिपुरुष से भी कम है. चांद पर पहुंचने में करीब 615 करोड़ रुपए लगेंगे. चंद्रयान को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट और सुरक्षित लैंडिंग कराना चुनौती है. 200 से ज्यादा स्कूली छात्र सतीश धवन स्पेस सेंटर में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के गवाह बने. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.
The Indian Space Research Organisation (ISRO) today launched Chandrayaan 3 from the Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota, Andhra Pradesh, at 2.35 PM IST.