साइक्लोन मिचौंग आज आंध्र और तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराया. प्रभावित इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. तूफान से निपटने के लिए NDRF की 29 टीमें तैनात हैं. तमिलनाडु में NDRF की 14 टीमें, आंध्र में 11, पुडुचेरी में तीन और तेलंगाना में NDRF की एक टीम तैनात है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Cyclone Michaung hit the coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu today. People in the affected areas have been instructed to be cautious.