देश भर के बाजारों में दिवाली की रौनक के बीच 'वोकल फॉर लोकल' का असर दिख रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना की लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का तोहफा दिया है. अयोध्या में भी रिकॉर्ड 25 लाख से ज़्यादा दीये जलाकर दीपोत्सव मनाने की तैयारी ज़ोरों पर है. इन सब के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप लॉन्च करेंगे.