फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस की शानदार जीत हुई. फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से मात दी. फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचा है. फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में 60 साल बाद कोई डिफेंडिंग चैंपियन टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी. फ्रांस की ओर से थियो हर्नादेज और रैंडल कोलो मुआनी ने 1-1 गोल दागे. देखें और भी खबरें.
France defeated Morocco by 2-0 the second Semi Final of FIFA World Cup 2022. Watch the video for more such updates.