जोशीमठ में खतरे को देखते हुए सेना तैयारी में जुट गई है. इस वक्त जोशीमठ के 700 से ज्यादा मकान दरारों की जद में आने से रहने लायक नहीं बचे हैं. ऐसे मकानों को खाली कराकर परिवारों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन अगर इस बीच जोशीमठ में कोई बड़ा खतरा पैदा हो जाए और लोगों को बचाने के लिए सेना को बुलाना पड़े, तो इसी खतरे की आशंका को देखते हुए ही जोशीमठ के पास औली में सेना पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है.
In view of the apprehension of any emergency situation in Joshimath, Indian Army is on high alert. Watch the video for more such updates.