आज देश लोहड़ी का पर्व मना रहा. मथुरा लोग में थिरकते नजर आए. अमृतसर के बाजारों में त्यौहार की रौनक दिखी, गजग,तिल और गुड़ की मांग भी बढ़ गई है. लुधियाना के बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गंगासागर मेले को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. देखें और भी खबरें.
Lohri celebrations are going on all across the country. Watch the video for more such updates.