मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से गुड न्यूज आई है. मादा चीता सियाया ने 4 शावकों को जन्म दिया है. मादा चीता सियाया को प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से लाया गया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नन्हें शावकों का वीडियो ट्वीट किया. 4 शावकों के जन्म के बाद कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. देखें देश-दुनिया की खबरें और भी.
A Namibian cheetah at the Kuno National Park in Madhya Pradesh has given birth to four cubs. Watch the video for more such updates.